New Delhi news : गुरुवार को बांबे हाई कोर्ट ने अपने फैसले में बताया है कि बताया कि कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में अगर कुछ कट लगाए जाएं, तो कंगना की फिल्म को सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। कंगना ने CBFC पर आरोप लगाया कि वह फिल्म की रिलीज में जानबूझकर देरी कर रही है। इस मामले कृष्णा भाई 30 सितंबर को होगी।
क्या है विवाद का मामला
बता दें कि फिल्म को लेकर विवाद तब शुरू हुआजब कुछ सिख संगठनों, including शिरोमणि अकाली दल, ने आपत्ति जताई। उनका कहना था कि फिल्म में समुदाय को गलत तरीके से दिखाया गया है और ऐतिहासिक तथ्यों को गलत ढंग से पेश किया गया है। पिछले हफ्ते, न्यायमूर्ति बीपी कोलाबावाला और फिरदौस पूनावाला की खंडपीठ ने CBFC को सख्त फटकार लगाई, यह कहते हुए कि सेंसर बोर्ड को इस मामले में शीघ्रता से निर्णय लेना चाहिए।