Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Mar 28, 2025 🕒 10:50 AM

आप भी चाहते हैं तो उठाइए रिलायंस जियो के इस दिवाली धमाके का बेनिफिट, अब…

आप भी चाहते हैं तो उठाइए रिलायंस जियो के इस दिवाली धमाके का बेनिफिट, अब…

Share this:

Mumbai news : फेस्टिव सीजन में बड़ी फैसिलिटी। अभी से दिवाली को देखते हुए कंपनियों ने  ऑफर की बरसात शुरू कर दी है। इसी कड़ में अगर आप अब रिलायंस जियो के आफर का बेनिफिट लेना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ा मौका है। रिलायंस ने जियोएयरफाइबर के लिए नया ऑफर पेश किया है। इसके तहत नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों को एक साल की मुफ्त सदस्यता का मौका मिलेगा। इस ऑफर में या तो रिलायंस डिजिटल स्टोर्स से खरीदारी करनी होगी या फिर विशेष रिचार्ज प्लान चुनना होगा।

नए ग्राहकों के लिए सदस्यता 

किसी भी रिलायंस डिजिटल या मायजियो स्टोर से स्मार्टफोन, घरेलू उपकरण या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे उत्पादों पर 20,000 रुपये या उससे अधिक की खरीदारी करना। विशेष दिवाली योजना भी पेश की गई है जिसके तहत तीन महीने की दिवाली योजना के साथ नया एयरफाइबर कनेक्शन चुनने की सुविधा मिलेगी। इसकी कीमत 2,222 रुपये है।

पहले के ग्राहक ऑफर में जियो एयर फाइबर के ग्राहक भी 2,222 रुपये की कीमत वाले विशेष तीन महीने के दिवाली प्लान के साथ रिचार्ज करके एक साल तक मुफ़्त का आनंद ले सकते हैं। ग्राहकों को हर महीने 12 कूपन मिलेंगे, जो उनके सक्रिय एयरफाइबर प्लान के मूल्य के बराबर होंगे। 

इन ऑफर्स का भी उठाइए लाभ

रिलायंस जियो ने हाल ही में अपनी आठवीं वर्षगांठ का जश्न स्पेशल रिचार्ज प्लान के साथ मनाया, जिसमें जोमैटो गोल्ड मेंबरशिप, ओटीटी सब्सक्रिप्शन और ई-कॉमर्स वाउचर शामिल थे। 8 सितंबर तक वैध ये ऑफर 899 रुपये और 999 रुपये के तिमाही रिचार्ज प्लान पर लागू थे।

Share this:

Latest Updates