Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 3:24 AM

12वीं पास हैं तो बनिए बिहार में स्टेनो असिस्टेंट सब इंसपेक्टर, इस तारीख से…

12वीं पास हैं तो बनिए बिहार में स्टेनो असिस्टेंट सब इंसपेक्टर, इस तारीख से…

Share this:

Patna news, Bihar news, employment news :  बिहार की नीतीश सरकार युवाओं को रोजगार देने में लगातार रेस है। यह 12वीं पास युवाओं के लिए बड़ा मौका है कि उन्हें गृह विभाग में स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बनने का मौका मिल रहा है। 17 दिसंबर 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह 17 जनवरी 2025 तक चलेगी। बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार सरकार के गृह विभाग में भर्ती निकाली है।  305 पदों पर आवेदन भरे जाएंगे। आवेदन के बाद लिखित परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। आवेदन के बाद बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा परीक्षा की तारीख जारी की जाएगी। लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे-पेपर-I और पेपर-II होंगे। पेपर-I 100 अंकों का होता है और पेपर-II 200 अंकों का होता है। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन BPSSC की ऑफिश‌ियल वेबसाइड bpssc.bih.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदकों के लिए महत्वपूर्ण बातें

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। अगर बात करें आयु सीमा की ताे नीचे उसका पूरा विवरण है सामान्य श्रेणी के उम्मीवारों की आयु 18-25 वर्ष के बीच की सीमा तय की गई है। OBCश्रेणी के उम्मीवारों की आयु सीमा पुरुष के लिए 18-27 वर्ष और महिला के लिए 18-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।ST, SC के उम्मीवारों की आयु सीमा 18-30 वर्ष होनी चाहिए। सामान्य,EBC, BC श्रेणी के उम्मीदवारों को 700 रुपये की राशि का भुगतान करना होगा। OBC, ST, SC श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये देने होंगे।

Share this:

Latest Updates