Dharma-Karma, religious, God and goddess Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, vastu Shastra, dharm adhyatm, Sanatan Dharm, hindu dharma : बेशक आज के समय में नौकरी मिलना कठिन है, फिर भी जो काबिल हैं, उन्हें नौकरी मिल रही है। यह जानना और समझना जरूरी है कि आप काबिल होकर भी नौकरी पाने में असफल क्यों हो रहे हैं। नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं तो क्या ऐसा कारण है जिसकी वजह से नौकरी मिलने की संभावना लगते-लगते समाप्त हो जाती है। आज हम ज्योतिषीय दृष्टि से आपको उसकी जानकारी दे रहे हैं कि अगर आप इंटरव्यू देने के पहले यह उपाय कर लें तो नौकरी पाने की संभावना बढ़ जाएगी।
लाल कपड़ा और उसमें यह चार चीजें रखें
जब कभी भी इंटरव्यू देने का मौका मिलता है तो ध्यान रखिए आप अपने साथ एक लाल कपड़ा रख लें। अब लाल कपड़े में आपको 4 चीजें रखकर पोटली ले लें। लाल कपड़े में एक लौंग, एक कौड़ी, एक हल्दी की गांठ और एक पर्ची पर उस पद का नाम लिखें, जिस पोस्ट के लिए आप इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं। लाल कपड़े में इन 4 चीजों को रखकर एक पोटली बनाकर इसके बैग या फिर पर्स में रख लें। इस पोटली को तब तक अपने बैग में रखें, जब तक आपकी नौकरी नहीं लग जाती है। आज नहीं तो कल आप सेलेक्ट जरूर होंगे।
किसी की सलाह पर चुपचाप न बैठें
ध्यान रखें आपका कर्म ही आपके भाग्य को आगे बढ़ाएगी। मेहनत में कमी ना करें और अपने ऊपर विश्वास रखें। इस ज्योतिष उपाय के जरिए ग्रहों की अशुभता दूर होती है। आपको अपनी मेहनत और तैयारी पूरी कर करनी है। अगर आपकी तैयारी पूरी है, तो आपको मेहनत के साथ-साथ भाग्य और ग्रहों का साथ पाने के लिए इस उपाय को करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। सब मिलकर ही अनुकूल स्थिति बनती है और अंततः जीवन में सफलता मिलती है।