Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 10:16 AM

सावधान नहीं हुए तो खतरे में पड़ेगी आपकी फोन की सुरक्षा, पासवर्ड बनाते समय…

सावधान नहीं हुए तो खतरे में पड़ेगी आपकी फोन की सुरक्षा, पासवर्ड बनाते समय…

Share this:

New Delhi news :आज हम और आप डिजिटल युग में जी रहे हैं। आपके मोबाइल में पूरी दुनिया कैद है। यह ध्यान रखना जरूरी है कि हम किस प्रकार से अपने छोटे-छोटे कामों के लिए मोबाइल पर निर्भर हैं। इसलिए फोन की सुरक्षा भी हमारी जिम्मेदारी है और इसके लिए जरूरी है कि हम अपने पासवर्ड को बनाते समय ऐसा तरीका अपनाएं कि हमारे फोन में कोई सेंधमेरी ना कर सके।

सुरक्षित पासवर्ड जरूरी

यह ध्यान रखें कि एक सुरक्षित पासवर्ड आपकी पहली और सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा दीवार है। हमेशा सतर्क रहें, पासवर्ड मैनेजर और दो-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जैसी सुविधाओं का लाभ उठाएं, ताकि आप हैकर्स से सुरक्षित रहें और डिजिटल दुनिया में निश्चिंत रह सकें। अब जानिए कैसे सुरक्षित रखना है अपना फोन

बदलते रहें पासवर्ड

चाहे वह सोशल मीडिया अकाउंट हो, ईमेल हो, बैंकिंग ऐप हो या ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट– एक ही पासवर्ड का उपयोग करने से सुविधा तो होती है, लेकिन यह आपकी सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकता है। अगर किसी ने आपका पासवर्ड एक बार हैक कर लिया, तो उसे आपके सारे अकाउंट्स तक पहुंच मिल जाएगी। तकनीक इतनी एडवांस हो चुकी है कि कमजोर पासवर्ड को तोड़ना हैकर्स के लिए आसान हो गया है। जैसे “123456”, “password”, या “abcd1234” जैसे सामान्य पासवर्ड को आसानी से क्रैक किया जा सकता है।

इस प्रकार बनाएं अपना पासवर्ड

  • पासवर्ड में बड़े और छोटे अक्षरों का मिश्रण होना चाहिए।
  • पासवर्ड में संख्या का भी समावेश करें, ताकि वह और मजबूत बने।
  • जैसे @, #, $, % आदि पासवर्ड को और भी जटिल बनाते हैं।

पासवर्ड में 12 कैरेक्टर होना जरूरी

आपके पासवर्ड की लंबाई कम से कम 12 से 16 कैरेक्टर्स होनी चाहिए। पासवर्ड जितना लंबा होगा, उसे क्रैक करना उतना ही मुश्किल होगा। अगर आपका पासवर्ड लीक हो जाता है, तो भी 2FA के बिना कोई भी व्यक्ति आपके अकाउंट में लॉग इन नहीं कर पाएगा। इसलिए, हर संभव जगह 2FA को ऑन करें, ताकि आपकी सुरक्षा और मजबूत हो सके।
कुछ लोग अपने पासवर्ड को कागज पर लिखकर रखते हैं, ताकि उन्हें याद रखने में दिक्कत न हो। यह तरीका बेहद असुरक्षित है। अगर आपका लिखा हुआ कागज किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग जाता है, तो वह आसानी से आपके अकाउंट्स तक पहुंच सकता है।

Share this:

Latest Updates