New Delhi news : आज के कार मार्केट को देखें तो इसमें हुंडई की कारों के प्रति लोगों का झुकाव उसकी खासियत को लेकर बनी हुई है। कंपनी लगातार नए-नए फीचर्स के साथ मार्केट में कारों को उतार कर ग्राहकों को आकर्षित करती है। लेकिन, कीमत में भी परिवर्तन होता है।अगर आप कर के शौकीन हैं। नई कार खरीदना चाहते हैं। हुंडई आपकी पसंद में है, तो आपको जनवरी 2025 तक कर खरीद लेनी चाहिए। ऐसा नहीं करने पर आपको ₹25000 अधिक चुकाने पड़ेंगे। हुंडई मोटर ने फैसला किया है कि अगले साल से कंपनी अपने मॉडल की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने यह घोषणा की है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बयान में कहा कि कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी, प्रतिकूल विनिमय दर और लॉजिस्टिक्स लागत में काफी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में मूल्य में भी इजाफा हो गया है।
सभी मॉडलों का बढ़ेगा दाम
एचएमआईएल के पूर्णकालिक निदेशक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि यह मूल्य वृद्धि सभी मॉडलों पर लागू होगी और इसकी सीमा 25000 रुपये तक होगी। मूल्य वृद्धि का असर 2025 के सभी मॉडलों पर पड़ेगा। गर्ग ने कहा कि कंपनी ने हमेशा बढ़ती लागत को यथासंभव वहन करने का प्रयास किया है, ताकि हमारे ग्राहकों पर इसका सबसे कम प्रभाव पड़े। वर्तमान में एचएमआईएल की विभिन्न वाहन श्रृंखला की कीमत 5.92 से 46.05 लाख रुपये के बीच है।