Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

भारतीय सिनेमा के चार दिग्गजों की जन्म-शताब्दी मनायेगा आईएफएफआई

भारतीय सिनेमा के चार दिग्गजों की जन्म-शताब्दी मनायेगा आईएफएफआई

Share this:

New Delhi news, Bollywood news : गोवा में आयोजित होने जा रहे 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में सिनेमा की चार ऐसी महान शख्सियतों को सम्मानित करने की तैयारी है, जिन्होंने भारतीय सिनेमा में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। इस वर्ष भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में कृतित्व के उत्सव, फिल्मों के प्रदर्शन और इंटरैक्टिव कार्यक्रमों की श्रृंखला के माध्यम से राज कपूर, तपन सिन्हा, अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) और मोहम्मद रफी की असाधारण विरासत को श्रद्धांजलि दी जायेगी।
मंगलवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुसार इन महान हस्तियों को विशेष श्रद्धांजलि के रूप में आईएफएफआई की ओर से उनकी कालजयी क्लासिक फिल्मों के वे संस्करण प्रस्तुत किये जायेंगे, जिन्हें एनएफडीसी-एनएफएआई ने सहेजा है। इससे दर्शकों को भारतीय सिनेमा की कुछ सबसे प्रसिद्ध फिल्मों को देखने का अनुभव मिलेगा। सहेजे गये प्रिंट से दर्शकों को इन फिल्मों की उस भव्यता और कलात्मकता का अनुभव करने का अवसर मिलेगा, जिस तरह उन्हें बनाया गया था।

राज कपूर की फिल्म आवारा इनमें शामिल

राज कपूर की फिल्म आवारा इनमें शामिल है, जिसको डिजिटल रूप से सहेजे गए स्वरूप में प्रदर्शित किया जायेगा। इसमें एक बार फिर से आम आदमी के जीवन की उस जिंदादिली, हास्य और संवेदनशीलता की झलक मिलेगी, जो राज कपूर ने प्रस्तुत की थी। इस तरीके से भारतीय सिनेमा में राज कपूर के अद्वितीय योगदान और सामाजिक मुद्दों को गहराई और करुणा के साथ चित्रित करने की उनकी कलात्मक प्रतिबद्धता को भव्यता से प्रस्तुत किया गया है। इसके साथ तपन सिन्हा निर्देशित क्लासिक फिल्म हारमोनियम का भी प्रदर्शन किया जायेगा, जो दर्शकों को उनकी कहानी कहने की कला की अनूठी शैली को पुन: समझने का अवसर देगा। दमदार विषय और कथात्मक गहराई के लिए जानी जानेवाली फिल्म हारमोनियम तपन सिन्हा की कलात्मक विरासत और सिनेमाई दृष्टि का विशिष्ट उदाहरण है।

क्लासिक फिल्म हम दोनों को इसके परिष्कृत दृश्य-श्रव्य पुनर्निर्मित संस्करण में दिखाया जायेगा

ऐतिहासिक फिल्म देवदासु का पुनर्निर्माण सिनेमा के इतिहास में अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) की जगह को नए सिरे से मजबूत करने के साथ आईएफएफआई के अनुभव को और समृद्ध करनेवाला है। पुन: निर्मित संस्करण अक्किनेनी नागेश्वर राव की ओर से देवदास के गहन चित्रण को और अधिक उभारता है। क्लासिक फिल्म हम दोनों को इसके परिष्कृत दृश्य-श्रव्य पुनर्निर्मित संस्करण में दिखाया जायेगा। महान गायक मोहम्मद रफी के अमर गीतों के साथ, यह संस्करण भारतीय संगीत और सिनेमा में उनके अनूठे योगदान को प्रदर्शित करता है।

Share this: