Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 1, 2025 🕒 12:08 AM

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के छात्रों ने बजाज टॉर्क ग्रैंड फिनाले में हासिल किया दूसरा स्थान

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के छात्रों ने बजाज टॉर्क ग्रैंड फिनाले में हासिल किया दूसरा स्थान

Share this:

Dhanbad news : आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के नरेश वशिष्ठ सेंटर ऑफ़ टिंकरिंग एंड इनोवेशन (एनवीसीटीआई) के दो छात्र, आरोमल एस राम और नीतू कुमारी, जो दोनों तृतीय वर्ष के बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के हैं, ने प्रतिष्ठित बजाज टॉर्क प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। यह फिनाले बजाज ऑटो मुख्यालय, पुणे में आयोजित किया गया था।

1000026814

देशभर के प्रमुख संस्थानों से 6,000+ प्रतिभागियों के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए इस जोड़ी ने तीन कठोर राउंड…एक क्विज़, एक प्रॉब्लम-सॉल्विंग चैलेंज और एक फाइनल प्रेजेंटेशन को सफलतापूर्वक पार किया और टॉर्क और ओएचएम कैटेगरी में 62 फाइनलिस्ट्स में स्थान हासिल किया। उनके अभिनव समाधान, मोटरसाइकिल के लिए एक एडजस्टेबल फुटरेस्ट, ने प्रतिष्ठित जूरी को प्रभावित किया, जिससे उन्हें उनके असाइन किये गये प्रॉब्लम स्टेटमेंट कैटेगरी में रनर-अप पोजीशन प्राप्त हुई।

उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि को मान्यता देते हुए, आरोमल और नीतू को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और ₹2 लाख का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। उनकी यह सफलता उनके समर्पण, तकनीकी कौशल और समस्या समाधान क्षमताओं को दर्शाती है, जिसे एनवीसीटीआई में मिले मार्गदर्शन के तहत विकसित किया गया।

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा,

“यह उपलब्धि आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में विकसित किये गये नवाचार-उन्मुख इकोसिस्टम का प्रमाण है। हम आरोमल और नीतू की इस प्रतिष्ठित मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अत्यन्त गर्व महसूस कर रहे हैं।”

बजाज टॉर्क प्रतियोगिता, युवा इंजीनियरों को अपनी रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता प्रदर्शित करने के लिए वास्तविक ऑटोमोटिव समस्याओं से सम्बन्धित चुनौती देने के रूप में जानी जाती है। आरोमल और नीतू की इस सफलता ने आईआईटी (आईएसएम) धनबाद की प्रतिष्ठा को एक उत्कृष्ट इंजीनियरिंग और नवाचार केन्द्र के रूप में और मजबूत किया है।

Share this:

Latest Updates