Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने जवानों के वाहन को आईईडी विस्फोट से उड़ाया,08 जवान और एक ड्राइवर की भी मौत

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने जवानों के वाहन को आईईडी विस्फोट से उड़ाया,08 जवान और एक ड्राइवर की भी मौत

Share this:

▪︎ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा ने दु:ख व्यक्त किया
Bijapur News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के थाना कुटरू क्षेत्र अंर्तगत बेदरे मार्ग पर ग्राम अम्बेली के पास जवानों को लेकर जा रहे एक स्कार्पियो वाहन को नक्सलियों ने सोमवार को दोपहर आईईडी विस्फोट कर निशाना बनाया, जिसमें दंतेवाड़ा डीआरजी के 08 जवान और एक सिविलियन वाहन का ड्राइवर की मौत हो गयी। बस्तर आईजी सुदरराज पी. ने इसकी पुष्टि की है।
रविवार को नारायणपुर में हुई मुठभेड़ के बाद जवान सोमवार को वापस लौट रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने आज दोपहर 14:15 बजे आईईडी से विस्फोट कर जवानों को लेकर जा रहे स्कार्पियो वाहन को उड़ा कर वारदात को अंजाम दिया। इसमें दंतेवाड़ा डीआरजी के 08 जवान और एक सिविलियन वाहन के ड्राइवर की भी मौत हो गयी।

घटनास्थल नक्सलियों के इस भीषण वारदात की कहानी को बयां कर रहे
नारायणपुर में हुई मुठभेड़ के बाद वहां के परखच्चे उड़ने के साथ जवानों और वाहन ड्राइवर के भी चिथड़े उड़ गये। बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि वाहन कई फीट तक ऊपर उछल गया और जमीन में भी कई फीट का गड्ढा हो गया। घटनास्थल नक्सलियों के इस भीषण वारदात की कहानी को बयां कर रहे हैं।
नारायणपुर में हुई मुठभेड़ के बाद चार दिन तक जंगल में पैदल चलने के बाद जवान थके हुए थे, इसलिए वे एक स्कार्पियो वाहन सीजी 17 केडब्लयू 7937 में सवार हो गये थे। इस वाहन को उड़ाने के लिए बड़ी मात्रा में बारूद का उपयोग किया गया था। धमाका इतना जोरदार था कि सड़क पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया और वाहन के परखच्चे उड़ गये। वाहन के कुछ हिस्से 30 फीट दूर तक बिखर गये, वहीं एक पेड़ पर 25 फीट ऊंचाई पर भी वाहन के कल-पुर्जे लटके मिले। नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट के बाद जवानों पर एके 47 से ताबड़तोड़ फायरिंग भी की, जिसके खोखे भी बरामद किये गये हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दु:ख व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा कि बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी ब्लास्ट में 08 जवानों के बलिदान सहित एक वाहन चालक की मौत की खबर अत्यन्त दु:खद है। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी, नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को दुखद बताया
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना के बाद अपने ‘एक्स’ पर लिखा कि बीजापुर से आ रही खबर बेहद दुखद है। बीजापुर के कुटरू में माओवादियों ने सुरक्षाबलों के वाहन पर आईईडी ब्लास्ट किया गया है। इस दुखद घटना में हमारे 08 जवान और एक वाहन चालक के बलिदान होने की सूचना है। हम सब बलिदानियों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके बलिदान को कोटि-कोटि नमन करते हैं। लोकतंत्र विरोधी ताकतों के खिलाफ हम सब एकजुट हैं।

जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा : अमित शाह
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों की शहादत पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम मार्च 2026 तक भारत की भूमि से नक्सलवाद को समाप्त करके ही रहेंगे।
गृहमंत्री शाह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के जवानों को खोने की सूचना से अत्यन्त दु:खी हूं। वीर जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इस दु:ख को शब्दों में व्यक्त कर पाना असम्भव है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। हम मार्च 2026 तक भारत की भूमि से नक्सलवाद को समाप्त करके ही रहेंगे।’

Share this: