Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

पाकिस्तान में बलूच आर्मी ने ट्रेन को यात्रियों समेत बनाया बंधक, छह सैनिकों की हत्या

पाकिस्तान में बलूच आर्मी ने ट्रेन को यात्रियों समेत बनाया बंधक, छह सैनिकों की हत्या

Share this:


Kweta/ Pakistan News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच रिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने मंगलवार को एक पैसेंजर ट्रेन पर हमला कर उसको अपने कब्जे में ले लिया। इस हमले में छह सैनिक मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी। बीएलए का दावा है कि उसने जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर उसे अपने कब्जे में लिया और 120 यात्रियों को बंधक बना लिया है।
अखबार द डॉन ने बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर पेहरो कुनरी और गदलार के बीच भारी गोलीबारी हुई है। इस हमले में छह सैनिकों की मौत हो गई है। हमले के बाद से ही इलाके में इमरजेंसी के आदेश जारी कर दिए गए हैं। क्वेटा के सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। सभी चिकित्सकों और नर्सों को शीघ्रता से अस्पताल पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया है।
सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक ट्रेन में 9 कोच थे, जिनमें कम से कम 500 यात्री सवार थे। इसे हथियारबंद लोगों ने टनल नंबर-8 पर रोक लिया। सरकार यात्रियों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। मौके पर अफसरों को पहुंचने में मुश्किल आ रही है, क्योंकि यह इलाका उबड़-खाबड़ है।
इसी बीच, बीएलए ने एक बयान में कहा कि उनके लड़ाकों ने ट्रेन पर कब्जा कर लिया और 120 यात्रियों को बंधक बना लिया। बंधकों में इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस, पाकिस्तानी सेना, पुलिस और एंटी-टेररिज्म फोर्स के जवान एवं कर्मी शामिल हैं। बीएलए ने यह चेतावनी भी दी है कि यदि किसी तरह का सैन्य हस्तक्षेप हुआ तो सभी बंधकों को मौत के घाट उतार दिया जाएगा। महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को छोड़ दिया है।

Share this:

Latest Updates