Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 6:16 PM

राजस्थान के टोंक में नमाजियों ने की नारेबाजी, जुलूस के रूप में लौटने से लगा जाम

राजस्थान के टोंक में नमाजियों ने की नारेबाजी, जुलूस के रूप में लौटने से लगा जाम

Share this:


Jaipur News : नमाज पढ़ कर जुलूस के रूप में लौटते समय नमाजियों ने धार्मिक नारेबाजी की, इससे टोंक के मालपुरा कस्बे की केकड़ी रोड पर जाम लग गया। जुलूस में करीब तीन हजार लोग थे। इस दौरान पुलिस और भीड़ के बीच नोक-झोंक भी हुई। करीब आधा घंटे की नारेबाजी के बाद पुलिस के समझाने पर लोग माने और जाम खोल दिया। पुलिस के समझाने के बाद लोग मान गये और अपने घरों को चले गये।
एसपी विकास सांगवान ने बताया कि करीब आधा घंटे तक रोड जाम रहा। किसी प्रकार का कोई उपद्रव नहीं हुआ।
नमाजी ट्रक स्टैंड पहुंचे और बरसों से चली आ रही परम्परा के अनुसार धार्मिक नारेबाजी की। हालांकि, यह धार्मिक नारे किसी की भावना को उकसानेवाले नहीं थे। लेकिन, एक साथ करीब तीन हजार लोग होने से जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे और दूदू-छान स्टेट हाईवे जाम हो गया।
कुछ लोग बाजार की ओर भी बढ़ने लगे। पुलिस ने रोका, तो कुछ देर माहौल गरमा गया। पुलिस और मुस्लिम समाज के लोगों में बहस हो गयी। फिर पुलिस और मुस्लिम समाज के गण्यमान्य लोगों ने समझा कर लोगों को घरों को भेज दिया।

Share this:

Latest Updates