Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 10:54 AM

सहरसा में अनियंत्रित ट्रक ने स्कॉर्पियो में मारी जोरदार टक्कर, शिक्षक ने तोड़ा दम, चार घायल, दो गंभीर

सहरसा में अनियंत्रित ट्रक ने स्कॉर्पियो में मारी जोरदार टक्कर, शिक्षक ने तोड़ा दम, चार घायल, दो गंभीर

Share this:

Saharsa news, Bihar news : जिले में शुक्रवार की रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। अनियंत्रित ट्रक ने एक स्कार्पियो में जोड़दार टक्कड़ मार दी। घटना में स्कार्पियो पर सवार एक शिक्षक की मौत हो गई। वहीं सवार 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें 2 घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

अस्पताल में कराया गया है भर्ती

उन्हें मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दो जख्मी को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सहरसा जिले के सौरबाजार के पास की बतायी जा रही है। मृतक युवक की पहचान रितेश कुमार के रूप में हुई है, जो किशनगंज का रहने वाला है। वहीं 4 जख्मी में अभिषेक कुमार, मनु, आदित्या व हेमन कुमार शामिल हैं।

घायल दो की स्थिति गंभीर

घटना को लेकर मृतक का साला आशु कुमार ने बताया कि बैजनाथपुर किसी काम से आया हुआ था और लौटने के क्रम में अज्ञात ट्रक ओवर टेक करने के क्रम में ठोकर मार दी। घटना में रितेश कुमार नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और स्कार्पियो सवार 4 युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसमें दो युवक की स्थिति क्रिटिकल है। उसे मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और दो जख्मी को प्राईवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पेट्रोल पंप के समीप की है घटना

सौरबाजार थाना में पदस्थापित चौकीदार सुरेंद्र पासवान ने बताया की वह बैजनाथपुर से लौट रहे थे। उसी दौरान विश्वकर्मा चौक और पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, 4 लोग जख्मी हो गए।

Share this:

Latest Updates