Saharsa news: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने खस्सी व्यापारी को निशाना बनाया। घटना बैजनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास रोड स्थित बसंती कन्या विद्यालय के समीप की है। बताया जाता है कि अपराधियों ने खस्सी व्यापारी को पहले गोली मारकर जख्मी कर दिया और फिर 18 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए। मोबाइल भी लूट लिया गया।
व्यापारी के जांघ में लगी है गोली
जख्मी व्यापारी को नारायणा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां वह इलाजरत है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जख्मी व्यापारी की पहचान मोहम्मद इशाक का पुत्र मोहम्मद इबरान के रूप में हुई है। वह सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती वार्ड 28 का निवासी है। जख्मी के पिता मोहम्मद इशाक ने बताया की मेरा बेटा व्यापार करता है।
मोबाइल भी लेकर हो गए फरार
बैजनाथपुर से व्यापार कर वह घर आ रहा था। इस बीच अपराधियों ने छिनतई की कोशिश की। जब मेरा लड़का विरोध किया तो अपराधियों ने गोली चला दी। गोली उसके जांघ में लगी। अपराधी उसके पास रखे 18 हजार नगद और मोबाइल लेकर फरार हो गया।
जल्द कर लिया जाएगा गिरफ्तार
सदर एसडीपीओ आलोक कुमार साम में बताया कि घटना के बाद मेरे नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया है। गठित टीम ने घटना में शामिल सभी अभियुक्तों की पहचान कर ली है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।