Hyderabad News: मशहूर फिल्म निर्माता और तेलंगाना फिल्म विकास निगम (एफडीसी) के अध्यक्ष दिल राजू के ठिकानों सहित कई स्थानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। अधिकारी वित्तीय लेन-देन से जुड़े विभिन्न दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। उनके घरों और दफ्तरों की तलाशी चल रही है। इसके अलावा मशहूर प्रोडक्शन कम्पनी माइथ्री मूवीज के दफ्तर और फिल्म ‘पुष्पा-2’ के निर्माता नवीन एनेर्नी के आवास की भी तलाशी ली जा रही है।
आयकर विभाग की 55 टीमें एक साथ आठ जगहों पर छापा मारा
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की 55 टीमें एक साथ आठ जगहों पर छापा मारा है। आयकर विभाग की एक टीम जुबली हिल्स और बंजारा हिल्स इलाके में स्थित दिल राजू, उनके भाई सिरीश और बेटी हंसिता रेड्डी के आवासों छानबीन कर रही है। फिल्म निर्माता दिल राजू की पत्नी वैगारेड्डी को एक कार से अन्य दो स्थानों पर ले गये। अधिकारी उन्हें बैंक लॉकर की जांच के लिए गये और फिर उन्हें घर ले आये। दिल राजू की कंस्ट्रक्शन कम्पनी पर भी छापा पड़ा है। सूत्रों के अनुसार उनके व्यावसायिक साझेदारों के आवासों पर भी निरीक्षण किये गये हैं।
वित्तीय लेन-देन से जुड़े विभिन्न दस्तावेजों की जांच
अधिकारी उनके वित्तीय लेन-देन से जुड़े विभिन्न दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। फिल्म निर्माता दिल राज की पत्नी ने मीडिया को बताया कि आयकर अधिकारी उन्हें बैंक लॉकर खोलने के लिए ले गये थे। आयकर विभाग के अधिकारी सुबह से ही उनके आवास पर तलाशी ले रहे हैं। आईटी विभाग के अधिकारियों ने बैंक डिटेल मांगी है। बैंक लॉकर भी खोल कर दिखा दिये हैं। दिल राजू की पत्नी ने कहा कि वे आयकर विभाग को पूरा सहयोग दे रहे हैं।
अघोषित आय और वित्तीय अनियमितताओं से सम्बन्धित मामलों में छापा की संभावना
माना जा रहा है कि अघोषित आय और वित्तीय अनियमितताओं से सम्बन्धित मामलों को लेकर आयकर का छापा पड़ा है। दिल राजू और उनके व्यापारिक साझेदारों के वित्तीय लेन-देन के विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है। निर्माता दिल राजू का श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के नाम से के प्रोडक्शन हाउस है। वह फिल्म प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं। इसके अलावा आयकर विभाग ने फिल्म ‘संक्रांतिकी वस्तुन्नम’ के डायरेक्टर अनिल रविपुडी के ऑफिस पर भी छापा मारा है। दिल राजू की फिल्म ‘संक्रांतिकी वस्तुन्नम’ ने अच्छी कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है।