Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

गाजा की स्थिति पर भारत ने जतायी चिन्ता

गाजा की स्थिति पर भारत ने जतायी चिन्ता

Share this:

New Delhi news : भारत ने बुधवार को गाजा की स्थिति पर चिन्ता जतायी। साथ ही, यह भी कहा कि हमास की ओर से पकड़े गये इजरायली नागरिकों को रिहा किया जाना चाहिए। यह महत्त्वपूर्ण मसला है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत गाजा के लोगों को निरन्तर मानवीय सहायता जारी रखने का पक्षधर है।

इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम को लेकर बातचीत चल रही है। इसी बीच इजरायल ने फिलिस्तीनी क्षेत्र गाजा पर अबतक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है। इजरायल के प्रधानमंत्री का कहना है कि बंधकों को छुड़ाने के लिए हमले और तेज होंगे। न्यूज रिपोर्टों के मुताबिक इजरायल के मंगलवार को गाजा पर किये गये हमले में 400 से अधिक लोग मारे गये हैं। इसमें 130 बच्चे भी थे।

प्रियंका गांधी ने इजरायली हमले को बताया नरसंहार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 400 लोगों की मौत को निर्मम हत्या करार दिया है। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि इजरायल सरकार के लिए मानवता का कोई अर्थ नहीं है। यह इजरायल की अंतर्निहित कमजोरी और सच्चाई का सामना करने में असमर्थता दर्शाता है। प्रियंका ने कहा कि भले ही पश्चिमी शक्तियां फिलिस्तीनी लोगों के नरसंहार में उनके गठजोड़ को स्वीकार करें या नहीं, लेकिन दुनियाभर के सजग लोग इसे देख रहे हैं। वहीं, इजरायल आपराधिक कृत्यों से साबित कर रहा है कि वह कितना बड़ा कायर है। दूसरी तरफ, फिलिस्तीनी लोगों का साहस प्रबल होता जा रहा है। इस अकल्पनीय दुखद स्थिति में भी वे मजबूत बने हुए हैं।

Share this:

Latest Updates