Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 6:30 PM

भारत-जापान बनाएंगे नेवी शिप के लिए यूनिकॉर्न मास्ट

भारत-जापान बनाएंगे नेवी शिप के लिए यूनिकॉर्न मास्ट

Share this:

नेवी के लिए जापान के साथ यह पहला डिफेंस एग्रीमेंट

नेवी के जहाजों में मास्ट पर लगेगा ये खास यूनिकॉर्न

New Delhi news: भारत और जापान के बीच रक्षा क्षेत्र में एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर हुए। इसके तहत भारतीय नौसेना के जहाजों पर फिट करने के लिए यूनिकॉर्न मस्तूल को मिलकर बनाने के लिए भारत सरकार और जापान सरकार के बीच टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास में कार्यान्वयन ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

टोक्यो में आयोजित एक समारोह में जापान में भारत के राजदूत महामहिम सिबी जॉर्ज और जापान रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत अधिग्रहण प्रौद्योगिकी और रसद एजेंसी (एटीएलए) के आयुक्त इशिकावा ताकेशी के बीच कार्यान्वयन ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। हस्ताक्षर के बाद दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया गया।

नेवी के लिए एडवांस सिस्टम

यूनिफाइड कॉम्प्लेक्स रेडियो एंटीना (यूनिकॉर्न) एकीकृत संचार प्रणालियों वाला एक मस्तूल है, जो नौसेना प्लेटफार्मों की स्टील्थ विशेषताओं को बेहतर बनाने में मदद करेगा। भारतीय नौसेना इन एडवांस सिस्टम को शामिल करने का प्रयास कर रही है, जिन्हें भारत में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की तरफ से जापानी सहयोग से मिलकर तैयार किया जाएगा। जब इसे लागू किया जाएगा, तो यह भारत और जापान के बीच रक्षा उपकरणों के सह-विकास/ सह- उत्पादन का पहला मामला होगा।

क्या है यूनिकॉर्न मास्ट

एकीकृत जटिल रेडियो एंटीना (यूनिकॉर्न) इटीग्रेटेड कम्युनकेशन सिस्टम वाला एक मस्तूल है। यह जहाजों की गुप्त विशेषताओं को बेहतर बनाने में मदद करता है। तीन जापानी कंपनियों की तरफ से संयुक्त रूप से विकसित, ये एंटीना वर्तमान में जापान समुद्री सेल्फ डिफेंस फोर्स के मोगामी श्रेणी के फ्रिगेट पर लगे हैं। पारंपरिक मस्तूलों के विपरीत, यूनिकॉर्न विभिन्न एंटीना को एक मस्तूल पर कई बिंदुओं पर एक सिंगल सपोर्टेड स्तंभ में जोड़ता है, ताकि इसके रडार सिग्नेचर को कम किया जा सके।

Share this:

Latest Updates