Chandigarh news : भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान जगुआर शुक्रवार को अंबाला से उड़ान भरने के बाद पंचकूला जिले में क्रैश हो गया। दुर्घटनाग्रस्त विमान मोरनी क्षेत्र के खेतों में गिरने के कारण बड़ा हादसा टल गया। विमान में केवल एक पायलट था, जो हादसे के समय सुरक्षित निकल गया, लेकिन उसे मामूली चोटें आयी हैं। वायु सेना ने पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दे दिये हैं। वायु सेना के अनुसार शुक्रवार को एयरक्राफ्ट ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। शाम करीब चार बजे यह विमान अनियंत्रित होकर पंचकूला जिला के अंतर्गत आते मोरनी के गांव बालदवाला के खेतों में गिर गया। पायलट की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया। जिस जगह पर यह विमान गिरा है, उससे थोड़ी दूरी पर आवासीय क्षेत्र है।
ग्रामीणों के अनुसार विमान लहराते हुए पेड़ों से टकराता हुआ जंगल के बीच एक खाई में गिरा था। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गयी और वह कई टुकड़ों में बंट गया। विमान के टुकड़े आसपास के क्षेत्रों में बिखर गये। घटना की सूचना मिलते ही मोरनी व रायपुररानी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके पायलट को एक तरफ सुरक्षित बिठाया। हादसे की जांच के लिए वायु सेना के विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची गयी है।