Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, Mumbai news, BCCI news, South Africa tour, cricket news, team Bharat : भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज (cricket series) को लेकर टीम इंडिया की ऐलान कर दिया गया है। 10 दिसंबर से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के अलावा वनडे मैचों के लिए टीम का ऐलान किया गया है। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट मैचों के लिए विश्राम दिया गया है। जबकि टीम की कमान इस खिलाड़ी को सौंपी गई है।
भारतीय टीम में तीनों फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान
गुरुवार को हुई बीसीसीआई ( बीसीसीआई) की बैठक के बाद टीम की घोषणा हुई। रोहित शर्मा केवल टेस्ट सीरीज में ही टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे। रोहित शर्मा को टी-20 और एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज खेलने को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थीं और अब बीसीसीआई की चयन समिति ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। सूर्यकुमार यादव टी-20 में कप्तानी जारी रखेंगे। वहीं दूसरी ओर वहीं वनडे सीरीज में केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अलग-अलग भारतीय टीम
टी-20: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
वनडे: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।
टेस्ट: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड, इशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी (फिटनेस साबित होने पर)।
10 दिसंबर को पहला टी-20 मैच
10 दिसंबर- पहला टी20
12 दिसंबर- दूसरा टी20
14 दिसंबर- तीसरा टी20
ODI सीरीज का कार्यक्रम
17 दिसंबर- पहला वनडे
19 दिसंबर- दूसरा वनडे
21 दिसंबर- तीसरा वनडे
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
26-30 दिसंबर- पहला टेस्ट
3-7 जनवरी- दूसरा टेस्ट