Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

ट्रंप की टीम में भारतवंशियों की धाक, कुश देसाई को बड़ा पद

ट्रंप की टीम में भारतवंशियों की धाक, कुश देसाई को बड़ा पद

Share this:


Washington News: डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूर्व पत्रकार कुश देसाई को अपना डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी नियुक्त किया है। इससे पहले देसाई रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ आयोवा के कम्युनिकेशन डायरेक्टर थे। चुनाव के वक्त उन्हें पेन्सिलवानिया में कम्युनिकेशन डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई थी। इस प्रांत में उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार में काफी मदद की। उन्हें इसी का इनाम दिया गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने इस प्रांत में सभी सात क्षेत्रों में जीत हासिल की थी।
डोनाल्ड ट्रंप ने अन्य कई भारतवंशियों को भी अपनी टीम में अहम जिम्मेदारियां दी हैं। ट्रंप ने भारतीय अमेरिकी रिकी गिल को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में वरिष्ठ निदेशक बनाया है। उन्हें दक्षिण और मध्य एशिया से जुड़ी जिम्मेदारियां दी गई हैं। इसके अलावा सौरभ शर्मा कार्मिक कार्यालय की जिम्मेदारी संभालेंगे। रिकी गिल अंतरराष्ट्रीय संबंधों को जानकार हैं। वह यूरोपीय ऊर्जा सुरक्षा के निदेशक के तौर पर भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह विदेश मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ ओवरसीज बिल्डिंग ऑपरेशन्स में भी सीनियर काउन्सलर रह चुके हैं। वहीं सौरभ शर्मा बेंगलुरु के रहने वाले हैं, जो अमेरिकन मोमेंट के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं। वह बायोकेमिस्ट्री से ग्रेजुएट हैं। उनके अलावा काश पटेल को अमेरिका में एफबीआई चीफ बनाया गया है।
विवेक रामास्वामी को डोनाल्ड ट्रंप ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी का सलाहकार नियुक्त किया है। जय भट्टाचार्य को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ का निदेशक बनाया गया है। तुलसी गबार्ड नेशनल इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी संभालेंगी। हाल ही में वह रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हुई थीं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं। उन्होंने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली है।

Share this:

Latest Updates