New Delhi News: गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो का शनिवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। बाद में उन्होंने राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुबियांतो भारत की पहली राजकीय यात्रा पर हैं। वह कल भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स पोस्ट में कहा, “एक खास दोस्त का विशेष स्वागत। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो का भारत की पहली राजकीय यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत किया। राष्ट्रपति प्रबोवो का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।”
राष्ट्रपति प्रबोवो ने मीडिया से बातचीत में कहा, “इंडोनेशिया भारत को अपना बहुत अच्छा मित्र मानता है। भारत हमारी स्वतंत्रता को मान्यता देनेवाला पहला देश था और स्वतंत्रता के लिए हमारे संघर्ष में हमारा समर्थन किया। हम इसे कभी नहीं भूलेंगे। मैं भारत के साथ घनिष्ठ सहयोग, साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हूं, यह मेरा दृढ़ संकल्प है।”
गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत
Share this:
Share this: