Dhanbad News : इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के 91वें वार्षिक आम सभा में कायला के आभाव में हार्डकोक उद्योग को चलाने में हो रही परेशानियों पर विस्तार से चर्चा की गई।आम सभा में विशेष रूप से पूर्व सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा उपस्थित हुए।पीएन सिंह ने कहा कि कोयला उठाव में रंगदारी, हार्डकोक उद्योग को चलाने में बीसीसीएल से पर्याप्त कोयला नही मिलना समेत कई ज्वलंत मुद्दों को आज की आम सभा में उठाया गया है। निश्चित तौर पर सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए और जनप्रतिनिधियों को एक माध्यम बनकर परेशानियों का समाधान कराना चाहिए।एसोसियशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने मिडिया को बताया कि अजीब विडंबना है। जिस हार्डकोक उद्योग को चलाने में कोकिंग कोल की सबसे ज्यादा आवश्यकता है वह कोयला आज ईट भट्टो, चुनाव बनाने वाले पावर प्लांट को दिया जा रहा है।जिन्हे नन कोकिंग कोल की ही आवश्यकता है।भारत में कोकिंग कोल सिमित है बावजूद उसे इस तरह से बर्बाद किया जा रहा है।हार्ड कोक उद्योग को चलाने में आ रही परेशानियों का हल बीसीसीएल कोल इण्डिया और कोयला मंत्रालय के पास है।
इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन का 91 वां वार्षिक आमसभा संपन्न
Share this:
Share this: