Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 10:49 AM

दिल्ली जा रही बिहार सम्पर्क क्रांति ट्रेन में मिली बम होने की सूचना, मचा हड़कम्प

दिल्ली जा रही बिहार सम्पर्क क्रांति ट्रेन में मिली बम होने की सूचना, मचा हड़कम्प

Share this:

गोंडा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को खाली करा कर की जांच, सूचना फर्जी निकली

Gonda news, up news : अभी हाल ही में हवाई जहाजों को बम से उड़ने की धमकी का सिलसिला चल ही रहा है कि इसी बीच दिल्ली जा रही बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से शुक्रवार रात को गोंडा रेलवे स्टेशन पर हड़कम्प मच गया। बम की सूचना से यात्रियों की जान पर बन आयी। ट्रेन को स्टेशन पर रुकवा कर खाली कराया, फिर उसकी सघन तलाशी ली गयी। छानबीन के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर ट्रेन को रवाना किया गया।
गोंडा पूर्वी क्षेत्र के एएसपी ने बताया कि दिल्ली नियंत्रण कक्ष को दरभंगा से नयी दिल्ली जा रही 12565 अप बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली। इसके बाद नागरिक पुलिस, जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल को सतर्क किया गया और ट्रेन की जांच के निर्देश दिये गये। जैसे ही ट्रेन गोंडा जंक्शन पर पहुंची, तो एसपी के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने ट्रेन को घेर लिया। ट्रेन को खाली करवा कर श्वान दस्ते की मदद से हर कोच की गहन तलाशी ली गयी। सभी कोचों की जांच के बाद कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, तो यात्रियों की जान में जान आयी।
गोंडा जीआरपी के निरीक्षक ने बताया कि सूचना फर्जी निकली। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फर्जी सूचना देनेवाले का पता लगाया जा सके और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। ऐसी घटनाओं में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे और पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। बम की सूचना से गोंडा में यात्रियों को परेशानी हुई, लेकिन उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पूरी जांच प्रक्रिया अपनायी गयी। फर्जी बम की सूचना के चलते बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में हुए तलाशी अभियान ने यात्रियों की सुरक्षा की गारंटी दी। हालांकि, सूचना गलत निकली, परन्तु सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रण में किया, फिर ट्रेन को रवाना किया गया।

Share this:

Latest Updates