Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड की जेल में चल रही गहन जांच, जेलर समेत 5 निलंबित, दो की सेवा समाप्त

गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड की जेल में चल रही गहन जांच, जेलर समेत 5 निलंबित, दो की सेवा समाप्त

Share this:

Dhanbad top news, gangster Aman Singh murder case, Jharkhand top news, Jharkhand latest Hindi news : रविवार को जेल के अंदर गैंगस्टर अमन की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में सोमवार को जेल के अंदर जांच पड़ताल चल रही है। सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज धनबाद पहुंचे हैं।डीसी वरुण रंजन एसएसपी संजीव कुमार समेत तमाम आला अधिकारी जेल के अंदर जांच पड़ताल में जुट गये हैं। एआईजी हामिद अख्तर भी धनबाद पहुंचे हैं। हामिद अख्तर जेल के अंदर जांच पड़ताल में जुट गये हैं। इस दौरान तत्काल प्रभाव से इस घटना को लेकर जिला समिति पांच कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, वहीं दो कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है। धनबाद जेल के जेलर मो. मुसत्कीम अंसारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर स्थानांतरित कर दिया गया है। मंडल कारा, चतरा के जेलर को तत्काल प्रभाव से मंडल कारा, धनबाद के जेलर के पद पर पदस्थापित किया गया है। घटना के मद्देनजर जेल अधीक्षक, मंडल कारा धनबाद और उपायुक्त की अनुशंसा पर जेल निरीक्षणालय रांची द्वारा 23 कैदियों को राज्य के अन्य जेलों में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है।

मऊ जिले की पुलिस भी धनबाद पहुंची

इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की पुलिस भी धनबाद पहुंची है। यूपी पुलिस के टीम जेल के अंदर गयी है। रविवार को अमन सिंह को गोली मारनेवाले व्यक्ति की शिनाख्त कर ली गयी थी। इसके साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे के कार्रवाई में जुट गयी है। लेकिन, अब तक जिस पिस्टल से अमन सिंह को गोली मारी गयी थी, वह पिस्टल जेल से बरामद नहीं हो सकी है। पिस्टल की बरामदगी के लिए पुलिस के आला अधिकारी जेल के अंदर रात से ही जांच पड़ताल में जुटे हैं।

मऊ में भी दर्ज है अमन सिंह पर केस

वहीं, मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में चार से पांच मामले अमन सिंह के ऊपर दर्ज हैं। यह मामले हत्या और रंगदारी से जुड़े हुए हैं। जानकारों की मानें, तो इन्हीं मामलों को लेकर यूपी पुलिस धनबाद पहुंची है। वहीं, अब तक कुल 43 मामले अमन सिंह के ऊपर दर्ज हैं। इनमें से धनबाद के विभिन्न स्थानों में 30 मामले दर्ज किये गये हैं। इसके अलावा 13 मामले दूसरे राज्यों के हैं।

Share this: