Dhanbad news: गोड्डा ने शनिवार को रणधीर वर्मा ट्राफी के लिए खेले जा रहे जेएससीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट (प्लेट) के सुपर लीग में लातेहार को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से हरा दिया। इस जीत से गोड्डा की टीम अंक तालिका में अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर आ गई है।
जियलगोरा स्टेडियम में टास जीतकर गोड्डा ने लातेहार को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लातेहार की टीम 28.1 ओवर में 111 रनों पर आउट हो गई। श्रवण महली ने 21, कुमार आस्तिक ने 19, प्रियांशु चौबे ने 15, अजय कुमार साहू ने 12 और रौनक दुबे ने दस रन बनाए। वैभव यादव ने गोड्डा के लिए 32 रन देकर छह विकेट चटकाए। उत्तम झा और सौरभ मांझी ने दो-दो विकेट लिए। बाद में गोड्डा ने 24.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाकर मैच नौ विकेट से जीत लिया। वैभव यादव 42 और प्रियांशु कुमार 57 रन बनाकर अविजित रहे। वैभव यादव प्लेयर आफ द मैच चुने गए।