Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Apple के मोबाइल यूजर्स के लिए खुशखबरी, AI के साथ iOS 18 होगा अपडेट, 16 सितंबर को

Apple के मोबाइल यूजर्स के लिए खुशखबरी, AI के साथ iOS 18 होगा अपडेट, 16 सितंबर को

Share this:

New Delhi news : Apple के मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी। कंपनी ने iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर दी है। फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च के साथ नए सॉफ्टवेयर iOS 18 का ऐलान किया है। यह अगले सप्ताह आने के लिए तैयार है। नए अपडेट में कई स्पेशल फीचर्स मिलेंगे। इसमें न्यू OS कस्टमाइजेशन, AI पावर और एपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा। इसे इतिहास का सबसे बड़ा अपडेट भी कहा जा रहा है। ऐपल अपने चुनिंदा डिवाइस के लिए एपल इंटेलिजेंस फीचर्स की बीटा टेस्टिंग कर रहा है। इनमें iOS 18.1, iPad OS 18.1 और macOS 15.1 शामिल हैं।

कंटेंट एडिटिंग कैपेबिलिटीज व इमेज जेनरेशन का सपोर्ट

iOS 18 अपडेट में चैट जीपीटी पावर्ड सिरी, कंटेंट एडिटिंग कैपेबिलिटीज, इमेज जेनरेशन का सपोर्ट मिलेगा। आईफोन 16 पहली ऐसी सीरीज होगी, जो सबसे पहले नया अपडेट मिलेगा। हालांकि, अपडेट को पुराने आईफोन्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा। इसमें नए विजुअल इफेक्ट- जैसे डार्क या टिंटेड थीम, जो ऐप आइकन और विजेट को एक यूनीक लुक देगा। 

मिलेंगे इस प्रकार के नए फीचर्स 

नए अपडेट में दोबारा से डिजाइन किया हुआ कंट्रोल सेंटर होगा। जो सबसे ज्यादा यूज होने वाले कंट्रोल्स जैसे कि मीडिया प्लेबैक, होम कंट्रोल्स और कनेक्टिविटी ऑप्शन को जल्दी एक्सेस करने का सुविधा देगा। यूजर्स आसानी से अपनी जरूरतों के अनुसार लेआउट को कस्टमाइज कर पाएंगे। इसके अलावा, थर्ड पार्टी कंट्रोल को मेन कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा। जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा।

Share this: