Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अब iPhone 16 Pro पर उठने लगे कई सवाल, हकीकत का हो गया खुलासा

अब iPhone 16 Pro पर उठने लगे कई सवाल, हकीकत का हो गया खुलासा

Share this:

New Delhi news : टेक कंपनी एपल ने iPhone 16 Pro के बारे में लॉन्चिंग के समय बड़े-बड़े दावे किए थे, जो सही साबित नहीं हुए हैं।इस नए आईफोन के परफॉर्मेंस पर सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि इस नई फोन सीरीज के तहत कुल 4 फोन लॉन्च किए गए हैं। एक iphone 16 प्रो है। इस फोन की कीमत करीब 1,19,900 रुपये से शुरू होती है, जिसमें यूजर्स को 128GB वाला वेरिएंट मिलता है। 

अपने पुराने मॉडल से ज्यादा बेहतर नहीं

बताया जाता है कि आईफोन 16 प्रो के स्कोर्स ने दुनियाभर कई यूजर्स को निराश किया है। लोगों ने इस स्कोर में पाया कि परफॉर्मेंस के मामले में iPhone 16 Pro अपने पुराने मॉडल आईफोन 15 प्रो से ज्यादा बेहतर नहीं है। गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, Geelbench 6 में आईफोन 16 प्रो के परफॉर्मेंस की तुलना आईफोन 15 प्रो के परफॉर्मेंस से की गई, जिसमें बहुत ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिला। आईफोन 15 प्रो में प्रोसेसर के लिए एपल का A17 Pro चिपसेट लगाया गया है। जो कि 5nm प्रोसेस पर आधारित है।  Geekbench 6 पर किए गए टेस्ट्स में आईफोन 15 प्रो ने सिंगल कोर टेस्ट में 2,908 और मल्टी-कोर टेस्ट में 7,238 स्कोर किया था।

Share this: