New Delhi news : अब जवाबी कार्रवाई के रूप में इजरायल ने लेबनान पर हमलों में तेजी लाकर बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर 12 हवाई हमले किए। फलस्तीनी चरमपंथी समूह ने एक बयान में कहा कि उत्तरी शहर त्रिपोली के पास बेदावी शरणार्थी शिविर पर हुए हमले में हमास के सैन्य प्रकोष्ठ के एक अधिकारी, उनकी पत्नी और दो बेटियों की मौत हो गई। लेबनान की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ के अनुसार, इजरायली हवाई हमलों में कम से कम छह लोग मारे गए हैं।
सुरंग को भी कर दिया नष्ट
इंटरनेशनल मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार, तनाव के बीच इजरायली सेना ने एक सुरंग को भी नष्ट किया है। इजरायली सेना के अनुसार, उसके सैनिकों को एक 250 मीटर लंबी सुरंग मिली, जिसे अब नष्ट कर दिया गया है। इस सुरंग का इस्तेमाल हिजबुल्लाह इजरायल की सीमा तक पहुंचने के लिए करता था।
मस्जिद पर अटैक में 18 लोगों की मौत
उधर, इजरायल ने मध्य गाजा की एक मस्जिद को निशाना बनाया। इस हमले में 18 लोगों की मौत सूचना है। अल-अक्सा शहीद अस्पताल ने एक बयान में बताया कि ‘देर अल-बला’ शहर में स्थित अस्पताल के समीप मस्जिद में शरण लेने वाले विस्थापित लोगों पर हमला किया गया।