हिजबुल्लाह चीफ कासिम बोला- सीजफायर के लिए तैयार, गाजा में भी इजरायली सेना बेइत लाहिया तक पहुंची
Berut News : इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को निशाना बनाया। इसके अलावा बेरूत के अलग-अलग हिस्सों और बेक्का घाटी में भी हवाई हमले किए। इन हमलों में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि 50 से ज्यादा घायल हैं।
हमले से पहले इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने एयरपोर्ट और उसके आस-पास के इलाके को खाली करने के लिए कहा था। बेरूत में हमले के दौरान आईडीएफ ने हिजबुल्लाह के कमांड सेंटर और हथियार डिपो को निशाना बनाने का दावा किया है। इससे पहले मंगलवार देर रात भी इजरायल ने लेबनान के बारजा शहर में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग पर एयरस्ट्राइक की थी। इसमें करीब 30 लोग मारे गए थे। हमले से पहले आईएफडी ने कोई चेतावनी भी नहीं दी थी। दूसरी तरफ गाजा में भी इजरायली सेना बेइत लाहिया तक पहुंच गई है। अभी तक एडीएफ वहां सिर्फ बमबारी कर रही थी। इजरायल के मुताबिक इस इलाके में एक बार फिर हमास के आतंकी इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं।
लेबनान में 3 हजार से ज्यादा की मौत
इजरायली हमलों से पिछले एक साल में लेबनान के 3 हजार से ज्यादा नागरिक मारे गए हैं। इनमें से ज्यादातर पिछले 6 हफ्तों से जारी इजरायल-लेबनान जंग में मारे गए हैं। जंग की वजह से लेबनान के 10 लाख से ज्यादा लोगों को घर छोड़ना पड़ा है। ज्यादातर लोग रिलिफ कैंप में शरण लिए हुए हैं। अब इन कैंप में भी जगह नहीं बची है। लिहाजा, समंदर के किनारे टेंट लगाकर लोगों को अस्थायी तौर पर रखा गया है। दूसरी तरफ हिजबुल्लाह चीफ नईम कासिम ने बुधवार को इजरायल के साथ सीजफायर के लिए बातचीत की इच्छा जताई। उसने बातचीत से पहले इजरायली हमलों को रोकने के लिए कहा है। पिछले हफ्ते इजरायल ने नए हिज्बुलाह चीफ नईम कासिम को चेतवानी भी थी। इजरायल ने कहा था अगर कासिम भी अपने पुराने लीडरों के रास्ते पर चला, तो उसका हाल भी बाकी जैसा होगा। कासिम ने 5 अक्टूबर को बेरूत छोड़ दिया था और ईरान के विदेश मंत्री के विमान से ईरान चला गया था। इजरायल का कहना है कि लेबनान में शांति केवल तभी ही आएगी जब हिजबुल्लाह की सैन्य शक्ति खत्म कर दी जाए। लेबनान की समस्या का एक ही समाधान है, वो ये कि इस संगठन को पूरी तरह समाप्त किया जाए। इजरायल ने हिजबुल्लाह को खत्म करने के अभियान में सफलता भी मिली है। संगठन की टॉप 8 लीडरों में से इजरायल 5 का खात्मा कर चुका है। चीफ बनने की रेस में कासिम से पहले हाशिम सैफिद्दीन का नाम आगे चल रहा था। हाशिम नसरल्लाह का ममेरा भाई था, लेकिन इजरायली एयरस्ट्राइक में वो भी मारा गया।