Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

विधान सभा में उठा धनबाद में पेयजल का मुद्दा और तीन प्रमंडलों के गठन की मांग

विधान सभा में उठा धनबाद में पेयजल का मुद्दा और तीन प्रमंडलों के गठन की मांग

Share this:

▪︎ विधानसभाध्यक्ष ने कहा-डीपीआर बन रही थी, तब रेलवे और एनएचएआई से लेनी चाहिए थी एनओसी

Ranchi News: विधान सभा में धनबाद में पिछले पांच-साल पहले शुरू हुईं पेयजल योजनाओं के पूरा नहीं होने का मुद्दा सदन में गूंजा। इस पर सरकार ने एनओसी नहीं होने के चलते देरी की बात कही, तो विधान सभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो को इसमें दखल देना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब डीपीआर बन रही थी, तभी रेलवे और एनएचआई से एनओसी लेनी चाहिए थी।

विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन भाजपा विधायक राज सिन्हा ने धनबाद में पेयजल आपूर्ति का मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि धनबाद में शुद्ध पेयजल के लिए 917.69 करोड़ की तीन महत्त्वपूर्ण योजनाएं हैं, जो पिछले पांच-छह साल पहले ही शुरू हुई थीं, लेकिन अब तक पूरी नहीं हो पायी हैं। इन योजनाओं में कहीं विभागों से एनओसी प्राप्त न हो पाना, पाइप लाइन बिछाने के कार्य धीमा होना और विभागीय शिथिलता व संवेदकों की मिलीभगत से बार-बार योजनाओं के रि-एस्टीमेट के कारण सिर्फ 60 फीसदी ही योजनाएं पूरी हो पायी हैं। राज सिन्हा ने यह भी पूछा कि पांच साल तक बगैर एनओसी के योजना कैसे शुरू हो गयी। इस योजना के पूरा होने में और कितने साल लगेंगे।

इस पर प्रभारी मंत्री योगेन्द्र प्रताप ने जवाब देते हुए बताया कि पेयजल योजनाओं को फेज-वन एनओसी मिलने के बाद एक साल में पूरा कर लिया जायेगा। फेज-टू एनओसी मिलने के बाद 15 महीने में पूरा होगा। वहीं, झामडा की योजना तीन महीने में पूरी कर ली जायेगी। इस पर विधायक रागिनी सिंह ने भी कहा कि झरिया में पानी की समस्या है। नगर आयुक्त का भी रवैया ठीक नहीं है। मंत्री योगेन्द्र प्रताप ने कहा कि एनएचएआई और रेलवे से एनओसी लेने का प्रयास हो रहा है। पत्राचार पर पत्राचार हो रहा है, लेकिन केन्द्र नहीं सुन रहा है।

धनबाद में बने तीन प्रमंडलों का हो गठन : अरूप

मासस के विधायक अरूप चटर्जी ने राज्य सरकार से धनबाद में तीन प्रमंडलों के गठन की मांग की। उन्होंने कि धनबाद के अलावा निरसा और बाघमारा को प्रमंडल का दर्जा देने की जरूरत है। ताकि, वहां कानून और व्यवस्था की स्थिति को ठीक किया जा सके। साथ ही, उन्होंने वहां जाम की समस्या को दूर करने और एयरपोर्ट का निर्माण करने का भी आग्रह सरकार से किया। वहीं, बजट पर वाद-विवाद में झामुमो के विधायक अनंत प्रताव देव सहित अन्य ने हिस्सा लिया।

pइसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही बुधवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Share this:

Latest Updates