Sambhal news : भारत एक धर्म प्रधान और हर भक्त के लिए धर्म प्राण देश है। यहां सदियों से भगवान को लेकर चमत्कार की घटनाएं होती रही है। याद कीजिए, कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के संभल जिले के आलमगंज स्थित पटना में एक बंद पड़ी जमीन से प्राचीन शिव मंदिर निकला आया। इतना ही नहीं, मंदिर में चमचमाता शिवलिंग भी मिला है। कहा जा रहा है कि यह शिव मंदिर करीब 500 साल पुराना है।
500 साल पुराने मंदिर में पैरों के निशान कहां से
मीडिया की सनसनीखेज खबरों के अनुसार 500 साल पुराने इस मंदिर में पैरों के निशान भी पाए गए हैं और इसे लेकर किसी बड़े रहस्य की चर्चा की जा रहीहै। अचानक जमीन धंसने के बाद वहां खुदाई की गई तो 5 फीट ऊंचा मंदिर दिखाई दिया। मंदिर के स्तंभों पर सुंदर नक्काशी भी देखी गई। लोगों ने आपसी सहयोग से मंदिर की सफाई और जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया है।
महंत के रहने की बात
लोगों के बीच यह चर्चा हो रही है कि जिस जमीन के नीचे मंदिर निकला है, उस जमीन पर बहुत पहले एक महंत रहा करते थे और वहीं साधना करते थे। उनकी मृत्यु के बाद उनके परिवार वाले भी कुछ समय तक वहां रहे। बाद में परिवार की एक महिला सदस्य कहीं और चली गई और जमीन वीरान हो गई। उसके बाद ही जमीन धंसने की अब जाकर घटना हुई है। मंदिर मिलने की बात सामने आई है। मंदिर में पैरों के निशान की बात सामने आई है। जो बातें लोगों की आंखों के सामने हैं, उसे पर विश्वास तो किया ही जाना चाहिए और यह घटना लोगों के बीच समंदर में उठ रही आस्था की लहरों के समान फैलने लगी और लोग पूजा-पाठ भी शुरू कर दिए।