Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 1:56 PM

साइबर क्राइम के दौर में अपने को बचाना कठिन, मगर ऐसी स्थिति हो तो…

साइबर क्राइम के दौर में अपने को बचाना कठिन, मगर ऐसी स्थिति हो तो…

Share this:

New Delhi news : जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी (Technology) का हमारे लाइफ में यूज बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे इसकी समस्याएं भी नए तरीके से सामने आ रही हैं। एक से बढ़कर एक बड़ी हस्तियों को भी साइबर क्रिमिनल (cyber crime) ठग ले रहे हैं और पता भी नहीं चलता है। आपके आधार और पैन की जानकारी लेने के कई तरीके साइबर अपराधियों के पास होते हैं। उनमें बातचीत करने का आर्ट भी गजब किस्म का होता है, जो किसी को भी मोह लेते हैं और आपका डाटा चुरा कर आपके अकाउंट से पैसे की निकासी कर लेते हैं। आज के वक्त में आधार का यूज व्यापक हो चुका है। इसी आधार की जानकारी लेकर साइबर क्रिमिनल घटनाओं को अंजाम देते हैं। अगर आपके आधार से किसी प्रकार की छेड़छाड़ या मिसयूज होता है, तो इसकी जानकारी रखना जरूरी है। अगर आप जानकारी रखते हैं तो फ्रॉड से जरूर बच जाएंगे।

चेक करने की सुविधा

याद रखिए, किसी और के पास आपका आधार कार्ड है और उसका गलत तरीके से उपयोग किया जा रहा है, आप इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं इसके लिए चंद मिनट मेहनत की जरूरत होगी। इसको चेक करने के लिए UIDAI ने एक खास सुविधा प्रदान की है, जिससे आप घर बैठे यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। UIDAI ने अपने myAadhaar पोर्टल पर “ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री” फीचर दिया है, जिसकी मदद से आप यह जांच सकते हैं कि कहीं आपका आधार कार्ड किसी अन्य के द्वारा इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा।

इस प्रक्रिया का करें पालन

myAadhaar पोर्टल पर जाएं। आपको UIDAI के आधिकारिक myAadhaar पोर्टल पर जाना होगा। https://myaadhaar.uidai.gov.in लिंक से खोल सकते हैं।पोर्टल पर लॉगिन करे। आपको अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करनी होगी। यहां आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा। इसके बाद Login With OTP पर क्लिक करें। अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) भेजा जाएगा। इसे सही से दर्ज करें और फिर लॉगिन करें। Authentication History विकल्प चुनें। लॉगिन करने के बाद आपको पोर्टल के मुख्य पेज पर Authentication Historyका विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें। समय की अवधि का चयन करें किसी भी अनजान या संदिग्ध ट्रांजैक्शन की पहचान करें। यदि कोई अनधिकृत गतिविधि दिखे, तो तुरंत UIDAI को सूचित करें। उसके बाद आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी और आप सचेत कर ऐसी स्थिति से बच सकते हैं।

Share this:

Latest Updates