Jharkhand news : झारखंड विधानसभा में चुनाव के कई रंग देखने को मिले हैं। चुनाव की घोषणा के बाद से लेकर अब तक साहिबगंज में कई मजेदार वाकया हो चुका है। एक वाकया राजमहल विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी मुरलीधर तिवारी से जुड़ा है। अंगरक्षक लेकर घर जाने पर उन्हें स्वजनों का कोपभाजन बनना पड़ा। काफी मनाने के बाद स्वजन माने।
शिवसेना यूबीटी गुट के जिला प्रमुख हैं मुरलीधर तिवारी
मुरलीधर तिवारी शिवसेना यूबीटी गुट के जिला प्रमुख हैं। इस बार राजमहल विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी ने प्रत्याशियों से सुरक्षा के मुद़्दे पर चर्चा की तो मुरलीधर ने अंगरक्षक के लिए आवेदन दे दिया। उन्हें अंगरक्षक आवंटित भी हो गया। अगले दिन वह बाइक से अंगरक्षक को लेकर घर पहुंचे तथा उसने रहने व खाने की व्यवस्था करने को कहा। इसके बाद घर में बवाल हो गया। काफी मशक्कत के बाद समझौता हुआ।
सुबह का नाश्ता व रात के खाने पर बनी सहमति, बरामदे में लगा बिछावन
अंततः पत्नी ने सुबह का नाश्ता व रात का खाना बनाने पर सहमति जताई। अंगरक्षक के लिए बरामदे में बिछावन की व्यवस्था हुई। मुरलीधर लगातार बाइक से घूम रहे हैं। हालांकि, एक मित्र ने अपना मराजो वाहन उपलब्ध कराया है लेकिन उसमें डीजल भराने को पैसे नहीं हैं। रविवार को बाटा चौक पर नुक्कड़ नाटक कर तीनपहाड़ के लिए निकले तो उसका डीजल समाप्त हो गया। समर्थक वाहन को धक्का देकर पेट्रोल पंप तक ले गए।