Ranchi news: विशाल प्रसाद एवं मनीषी की शानदार पारी की बदौलत जमशेदपुर ने जेएससीए स्टेडियम में खेले गए एचपी बोधनवाला ट्रॉफी अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में रांची को चार विकेट से हरा दिया।
इस मैच में रांची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन बनाए। मोहित कुमार ने 57 , पंकज ने 53 एवं शुभ शर्मा ने 61 रन बनाए। जमशेदपुर की ओर से सुप्रियो ने चार एवं जूनैद अशरफ ने दो विकेट लिए। जवाब में जमशेदपुर ने 46.2 ओवर में 6 विकेट पर 213 रन बनाकर मैच जीत लिया । विशाल प्रसाद ने 9 चौके की मदद से 64 तथा मनीषी ने एक छक्के एवं चार चौके मदद से 49 रन बनाए। रवि शर्मा ने 38 रनों का योगदान किया। रांची की ओर से राजनदीप ने तीन एवं संकट मोचन ने दो विकेट लिए।
ओवल मैदान में खेले गए एक मैच में देवघर ने सिमडेगा को चार विकेट से एवं उषा मार्टिन मैदान में खेले गए मैच में जामताड़ा ने पश्चिम सिंहभूम को 4 विकेट से हराया।