जेएससीए अंतर जिला अंडर 23 क्रिकेट टूर्नामेंट
Dhanbad news: शरणदीप सिंह के शानदार शतक की बदौलत जमशेदपुर ने रांची को 28 रनों से हराकर जेएससीए अंतर जिला अंडर 23 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
बोकारो में खेले गए इस फाइनल मैच में जमशेदपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन बनाए।
शरणदीप सिंह ने दो छक्का एवं 10 चौके की मदद से 107 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इसके अलावा रितेश पटेल ने पांच चौके की मदद से 39, रवि शर्मा ने दो छक्के एवं छह चौके की मदद से 61 व विशेष दत्ता ने 34 रन बनाए। रांची की ओर से राजनदीप, आर्यन राज, शीत कुमार कुमार एवं शिवम ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में रांची की टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 258 रन ही बना सकी ।उत्तम कुमार ने 46 , सनी सचिन ने 46, शीत कुमार कुमार ने 45, नकुल ने 25 एवं अमित ने 26 रन बनाए। जमशेदपुर की ओर से गौतम, रितेश पटेल एवं मनीषी ने दो-दो विकेट लिए।