होम

वीडियो

वेब स्टोरी

24वें दिन झरिया अंचल पहुंचा चलंत लोक अदालत  

IMG 20240927 WA0012 1

Share this:

लोगों को दी गई विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी, ऑन स्पॉट ट्राई साईकिल, कृत्रिम पैर,वृद्धा, दिव्यांग पेंशन का हुआ वितरण 

Dhanbad News : झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को  चलंत लोक अदालत झरिया अंचल के बीआरसी भवन पहुंचा। मौके पर अवर न्यायाधीश राकेश रोशन द्वारा ट्राई साईकिल, कृतिम पैर, दिव्यांगता पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन , लेबर कार्ड का वितरण किया गया साथ ही जमीन की दाखिल खारिज से संबंधित मामलों का आवेदन लिया गया । समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। एलएडीसीएस के, सहायक कांउसिल सुमन पाठक द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई । इस मौके पर डालसा सहायक , अरूण कुमार,राजेश सिंह, डिपेंटी गुप्ता, हेमराज चौहान, अनामिका सिंह  समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए  न्यायाधीश श्री रोशन ने कहा कि उपेक्षित वर्गों तक न्याय की पहुंच को सुगम बनाने में जिला

विधिक सेवा प्राधिकार लगातार काम कर रही है और इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा के निर्देश पर चलंत लोक अदालत जनता तक पहुंच रही है और उनके घर पर जाकर समस्याओं को सुन रही है मौके पर समाधान का प्रयास कर रही है। वहीं झरिया  सीओ राम सुमन प्रसाद ने कहा कि भारत का संविधान या सुनिश्चित करता है कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक या अन्य अक्षमताओं के कारण न्याय से वंचित न रह सके इसी उद्देश्य से हम आपके बीच जस्टिस ऑन व्हील के माध्यम से आए हैं ।  न्यायाधीश श्री रोशन ने बताया कि न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज चालंत लोक अदालत 24 वें  दिन  झरिया  पहुंचा जहां से  आज 70 लोगों से मईया सम्मान योजना , 22 आवेदन बिजली बिल माफी से संबंधित, मुख्य मंत्री पशुधन विकास योजना के 10 प्राप्त हुए हैं जिसका निष्पादन कर दिया गया वहीं पांच महिलाओं का गोदभराई  रश्म , तथा पांच नवजात शिशुओं का मुंहजुठी रश्म किया गया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates