Chaibasa news : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के विश्व कल्याण आश्रम परिसर पारलीपोस में द्वारका शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज की अगुवाई में सरना- सनातन धर्म से भटके लगभग 200 लोगों की घर वापसी कराई गई। इन सभी लोगों ने स्वेच्छा से शंकराचार्य के कर कमलों से गंगा जल ग्रहण किया। शुद्धीकरण अनुष्ठान होने के बाद सबकी सनातन धर्म में वापसी कराई गई। इस दौरान शंकराचार्य ने सबकों चंदन का टीका लगाया और माला पहनाई गई। इसके बाद सबने श्री राम नाम का जाप किया। सरना और सनातन धर्म में वापसी करने वाले सभी को अन्न व अंगवस्त्र भेंट किया गया।
पश्चिमी सिंहभूम जिले के तीन प्रखंडों के गुंडीवूली, हाकागुई, रवांगदा, इचापीड़, घाघरा, तुमसाई, कुन्दीसाई, रुंघीकोचा, बुरुतुलूंडा, महिसगीड़ा, हरता, बतमा समेत करीब 30 गांवों के लगभग 200 महिला, पुरुष व बच्चों ने सरना-सनातन धर्म में वापसी की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सचित स्वरूप, आचार्य रविशंकर शास्त्री, इंद्रजीत मालिक शिव प्रताप सिंहदेव, रोबी लकड़ा, गीता देवी, संगीता महतो, कल्पना साहू, नंदकिशोर सिंह, बहुरंग सिंह, शरद कुम्हार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आचार्य रवि शंकर शास्त्री ने वैदिक मंत्रोचारण और श्रीराम नाम के जाप के साथ घर वापसी का अनुष्ठान संपन्न कराया।