Ranchi News : झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सदन में उत्तराखंड की तर्ज पर झारखंड के आन्दोलनकारियों को सुविधा देने की मांग की। इस पर मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने कहा कि उत्तराखंड की तर्ज पर आन्दोलनकारियों को सुविधा मुहैया कराने का कोई प्रस्ताव लम्बित नहीं है।
हालांकि, पुलिस फायरिंग में घायल, जेल में मौत और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग के आश्रितों को तृतीय और चतुर्थ वर्ग में सीधी नियुक्ति दी जा रही है। अब तक 20 लोगों को सीधी नियुक्ति मिल चुकी है। तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरी में पांच फीसदी क्षैतिज आरक्षण भी दिया जा रहा है।
2021 से अब तक 16584 आन्दोलनकारियों को चिह्नित किया गया है। इस पर समीक्षा के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
इस पर विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि इसी आन्दोलन के कारण हमलोग आज विधानसभा के सदस्य हैं। मथुरा महतो ने कहा कि एक ही मुकदमे में जो लोग जेल गये, सभी को लाभ मिलना चाहिए। मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि चार्जशीट में जिन आन्दोलनकारियों का नाम दर्ज है, उनको भी लाभ मिलना चाहिए।
एसपीटी जमीन पर स्कूल-कॉलेज के लिए डीसी की अनुशंसा से राज्यपाल को भेजा जायेगा प्रस्ताव : मंत्री
बजट सत्र के दौरान लुईस मरांडी के सवाल पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि संताल परगना में एसपीटी एक्ट के तहत आदिवासी जमीन को गैर आदिवासी नहीं खरीद सकता। दान भी नहीं दे सकता। संथाल के कई स्कूल बंद होने के कगार पर हैं।
हेमलाल मुर्मू ने कहा कि अल्पसंख्यक सहित कई स्कूल खुले हैं। विद्यार्थियों को भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। एसपीटी एक्ट बड़ी बाधा है। रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है। स्कूल कॉलेज में रिलेक्सेशन देने की आवश्यकता है।
इस पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि सीएनटी में भी पांच साल का लीज एग्रीमेंट किया जाता है। इस पर मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि स्कूल कॉलेज के लिए डीसी की अनुशंसा से राज्यपाल के पास प्रस्ताव भेजने पर विचार करेंगे।
शिक्षकों के वेतन का मामला उठाया
भाजपा विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने पलामू जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में कार्यरत 408 शिक्षकों को वर्ष 2023 के वेतन का भुगतान का मामला उठाया। इस पर मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी पलामू के पत्रांक 438, 22 मार्च 2025 से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार माह मार्च के प्रथम सप्ताह में आवंटन प्राप्त होते ही सभी शिक्षकों का वर्ष 2023 का बकाया वेतन का भुगतान कर दिया गया है। एरियर की जांच करा ली जायेगी।
झलखंडी माता मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का उठाया मामला
भाजपा विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने पलामू जिले के मंझीगांवा में स्थित झलखंडी माता मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की। साथ ही, कहा कि चैत नवरात्र में लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। यहां नौ दिनों तक मेला लगता है। वहां कपड़ा चेजिंग रूम सहित अन्य सुविधाएं बहाल करायी जायें।
इस सवाल पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि जिला पर्यटन संवर्द्धन परिषद और तदोपरांत राज्य पर्यटन संवर्द्धन समिति की अनुशंसा के आलोक में पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से किसी भी स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में अधिसूचित किया जाता है, जिसके पश्चात उक्त स्थल के विकास के लिए राशि उपलब्ध करायी जाती है। उक्त स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में घोषित करने का प्रस्ताव जिला पर्यटन संवर्धन परिषद के समक्ष विचारार्थ रखने के लिए उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला पर्यटन संवर्द्धन समिति, पलामू को निर्देशित किया गया है।