बीसीसीआई अंडर 23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट
Raipur news: रायपुर में खेले जा रहे हैं बीसीसीआई अंडर 23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आज झारखंड ने कर्नाटक को 20 रनों से हरा दिया।
झारखंड में इस मैच में पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 230 रन बनाए। राजनदीप ने दो छक्के व चार चौके की मदद से 54 एवं कुनैन कुरैशी ने 10 चौके एवं तीन छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए। शिखर मोहन ने 18, रॉबिन मिंज 18 एवं सत्य सेतु ने 17 रनों में योगदान किया। कर्नाटक की ओर से मनवथ ने 51 रन देकर चार और यशोवर्धन में 56 रन देकर तीन विकेट लिया। जवाब में कर्नाटक की टीम 210 रन बना सकी। कार्तिकेय ने 58 एवं यशोवर्धन ने 24 रनों का योगदान दिया। झारखंड की ओर से साहिल राज ने छत्तीस रन देकर 4, हर्ष राज ने 28 रन लेकर दो एवं कुनैन कुरैशी ने 45 रन देकर एक विकेट लिया।