Ranchi news: सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत झारखंड ने इंदौर में खेले गए महिला अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में मणिपुर को 10 विकेट से हरा दिया।
मणिपुर ने 24 ओवर में मात्र 36 रन बनाए और उसके सभी खिलाड़ी आउट हो गए। शेख नेहा ने दस रनों ने का योगदान किया । झारखंड की ओर से आकांक्षा टोप्पो , वृष्टि कुमारी एवं अनुष्का ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में झारखंड ने बिना कोई भी विकेट गंवाए मात्र 2.5 ओवर में 42 रन बनाकर मैच जीत लिया । प्रियंका लूथरा ने एक छक्के व छह चौके की मदद से नाबाद 39 और प्रगति ने दो रन बनाए।