बीसीसीआई अंडर 23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट
Raipur news : जम्मू कश्मीर ने बीसीसीआई अंडर-23 ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत यहां खेले गए मैच में झारखंड को 79 रनों से हरा दिया । जम्मू कश्मीर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 273 रन बनाएं । जुनैद ने 17 व ए हसन ने 17 रन बनाए , जबकि कन्हैया ने तीन छक्के एवं 10 चौकी मदद से 121 रनों की शतकीय पारी खेली। यूसुफ ने 26, कमलप्रीत ने 22 एवं अर्चित महाजन ने 29 रन बनाए। झारखंड की ओर से साहिल राज ने दो विकेट लिए।शमशाद , कुनैन एवं शुभ शर्मा ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में झारखंड की टीम 194 रन ही बना सकी ।कुंनैन कुरैशी ने सबसे अधिक 64, आर्यन हुड्डा ने
42 एवं साहिल राज ने 31 रन बनाए। जम्मू कश्मीर की ओर से अर्चित महाजन एवं एस सिंह ने तीन-तीन तथा मोहम्मद अशोक ने दो विकेट लिए।