Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

उत्तर प्रदेश के खिलाफ झारखंड को 8 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त, जतिन की घातक गेंदबाजी ( 7/74 )

उत्तर प्रदेश के खिलाफ झारखंड को 8 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त, जतिन की घातक गेंदबाजी ( 7/74 )

Share this:

सीके नायडू अंडर 23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट

झारखंड पहली पारी – 427

उत्तर प्रदेश पहली पारी- 419

झारखंड दूसरी पारी – 4/118

Ranchi news: जतिन की घातक गेंदबाजी की बदौलत झारखंड की टीम ग्रीन पार्क कानपुर में चल रहे सी के नायडू अंडर – 23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में आठ रनों की महत्वपूर्ण बढ़त प्राप्त करने में सफल रही। झारखंड के जतिन ने केवल 74 रन देखकर उत्तर प्रदेश के 7 खिलाड़ियों को आउट किया। इसके अलावे साहिल राज ने 98 रन देकर दो विकेट लिए। उत्तर प्रदेश ने आज कल के दो विकेट पर 256 रनों से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसकी टीम झारखंड की पहली पारी 427 रन से 8 पीछे रह गई। उत्तर प्रदेश में 97.5 ओवर में सभी विकेट खोलकर 419 रन बनाए। हालांकि कल के नाबाद बल्लेबाज स्वास्तिक एवं सिद्धार्थ यादव ने 232 रनों की साझेदारी निभाकर अपनी टीम को बढ़त दिलाने की भरपुर कोशिश की लेकिन कामयाब नही रहे। स्वास्तिक ने पांच छक्के एवं 16 चौके की मदद से 153 रन बनाए। सिद्धार्थ यादव ने दो छक्के व 18 चौके की मदद से 160 रनों की पारी खेली। आराध्या यादव ने 8 छक्के की मदद से 61 रन बनाए।

पहली पारी में आठ रनों की बढ़त प्राप्त करने के बाद झारखंड ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 118 बना लिए थे ।अब तक उसकी कुल बढ़त 126 रनों की हो चुकी है । झारखंड की दूसरी पारी में शिखर मोहन ने 30 एवं आर्यन हुड्डा ने 53 रन बनाए। साहिल राज 14 और ओम सिंह तीन रन बनाकर नाबाद थे।

Share this: