Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 8:33 PM

झारखंड सरकार ने महाकुंभ के तीर्थयात्रियों को गाइडलाइन पालन करने का किया अनुरोध

झारखंड सरकार ने महाकुंभ के   तीर्थयात्रियों को गाइडलाइन पालन करने का किया अनुरोध

Share this:

▪︎राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी की है गाइडलाइन

Ranchi News : 14 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा हेतु राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से प्राप्त प्रत्र के आलोक में झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने गाइडलाइन का पालन करने  का अनुरोध किया है । 

गाइडलाइन में श्रद्धालुओं को दिशा-निर्देश

गाइडलाइन में श्रद्धालुओं को दिशा-निर्देश देते हुए एडवाजरी में कहा गया है कि महाकुंभ मेला 2025 मोबाइल एप डाउनलोड कर मेले की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें और यात्रा से पूर्व निवास स्थान सुनिश्चित करें। साथ ही, 60 वर्ष से अधिक आयु या पूर्व से बीमार व्यक्ति हेल्थ चेकअप करायें, उसके बाद ही यात्रा करें। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड धारक अपना कार्ड साथ में रखें, ताकि आकस्मिक स्थिति में सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मुफ्त में इलाज कराया जा सके।

एडवाजरी में मेला क्षेत्र में स्नान एवं दर्शन हेतु निर्देश

एडवाजरी में मेला क्षेत्र में स्नान एवं दर्शन हेतु निदेशित किया गया है कि गर्भवती महिलाएं विशेष सावधानी बरतें। धूम्रपान एवं नशीले पदार्थों का सेवन न करें। मच्छरों से बचाव हेतु रेपेलेंट साथ रखें। साथ ही, हीटर, अलाव आदि का उपयोग टेंट के अन्दर न करें। इससे आग लगने का खतरा हो सकता है।
किसी भी आपात स्थिति में महाकुंभ हेल्पलाइन 1920,पुलिस हेल्पलाइन 112 एवं आपदा हेल्पलाइन 1077 पर सम्पर्क करने को कहा गया है।  

Share this:

Latest Updates