Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राजस्थान के विरुद्ध झारखंड संकट में, राजस्थान को पहली पारी में मिली भारत

राजस्थान के विरुद्ध झारखंड संकट में, राजस्थान को पहली पारी में मिली भारत

Share this:

कूच बिहार क्रिकेट ट्रॉफी मैच

Dhanbad news, sports news : विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक की धुआंधार बल्लेबाजी से कूच बिहार ट्राफी मैच में राजस्थान ने मेजबान झारखंड पर शिकंजा कस दिया है। टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन स्टंप तक झारखंड की टीम गहरे संकट में है। झारखंड को जीत के लिए अंतिम दिन 375 रन बनाने होंगे और उसके नौ विकेट शेष हैं। विशाल तिवारी 18 और चैतन्य बीर छह रन पर खेल रहे हैं।

राजस्थान की टीम को पहली पारी में झारखंड ने 172 रनों के छोटे से स्कोर पर समेट दिया। जवाब में झारखंड की पहली पारी 162 रनों पर सिमट गई और राजस्थान को पहली पारी में दस रनों की बढ़त मिल गई। वहीं तीसरे दिन के तीसरे सत्र में राजस्थान ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 418 रन बनाकर घोषित कर दी और झारखंड को जीत के लिए 429 रन बनाने का लक्ष्य दिया। तीसरे दिन स्टंप तक झारखंड ने कप्तान बिशेष दत्ता (27) का विकेट गंवा 54 रन बना लिए हैं।

मैच के दूसरे दिन अंतिम सत्र में राजस्थान की आरंभिक जोड़ी पार्थ यादव (61) और सचिन शर्मा (52) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 107 रन जोड़े। तीसरे दिन कप्तान कार्तिक ने मोर्चा संभाला और 104 गेंदों पर 181 रन ठोक डाले। इसमें उन्होंने दस चौके व 17 छक्के उड़ाए। पारी के अंत में अनस ने 38 गेंदों पर 55 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए। झारखंड के इशान ओम ने 120 पर तीन, गौरव ने 87 पर दो, तनीष ने 101 रन पर एक और संटू कुमार यादव ने 22 पर एक विकेट लिए।

Share this: