Ranchi News: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुधवार को दूसरी पाली में झारखंड कारा एवं सुधारात्मक सेवाएं विधेयक-2025 संशोधनों के साथ पारित हो गया। इस विधेयक में संशोधन का प्रस्ताव विपक्ष के विधायक राज सिन्हा ने लाया था। इसके जवाब में प्रभारी मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने कहा कि विधेयक में विपक्ष की ओर से सुझाये गये संशोधनों का जिक्र किया गया है। इसके बाद विधेयक ध्वनि मत से पारित हो गया।
डीजी स्तर के अधिकारी की हो नियुक्ति : बाबूलाल
नेता प्रतिपक्ष ने झारखंड कारा एवं सुधारात्मक सेवाएं विधेयक पर बोलते हुए कहा कि यह बेहद महत्त्वपूर्ण विधेयक है। उन्होंने राज्य भर की जेलों में सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए डीजी स्तर के अधिकारी की नियुक्ति की मांग की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ऐसी व्यवस्था राज्य के 18 राज्यों में है। उन्होंने कहा कि राज्य की जेलों में पुलिस अफसरों की भारी कमी है। अपराधी जेलों में बैठ कर अपना साम्राज्य चला रहे हैं।
गढ़वा डीसी पर हो कार्रवाई : सत्येन्द्रनाथ
भाजपा के विधायक सत्येन्द्रनाथ ने सूचना देते हुए सरकार से गढ़वा डीसी पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि उनके जैसा भ्रष्ट अधिकारी उन्होंने अपने जीवन में नहीं देखा। विधायक ने डीसी पर किसान निधि योजना में एक अरब रुपये से अधिक की गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला परिषद के उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव के घर को अतिक्रमण के नाम पर गिरा दिया गया है।