Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 11:06 AM

जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ : ट्राई

जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ : ट्राई

Share this:

एयरटेल ने 13 लाख, तो वोडाफोन आइडिया ने 31 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ गंवाये

बीएसएनएल में मिले मंदी के संकेत

वायरलाइन ब्रॉडबैंड के ग्राहकों की संख्या हुई 04 करोड़ 36 लाख के पार

New Delhi news : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिये। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नम्बर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गयी, सितम्बर माह में यह 15 लाख घट कर 106 करोड़ के करीब आ गयी।

बताते चलें कि टेलीकॉम कम्पनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि, एक्टिव ग्राहक ही कम्पनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्त्वपूर्ण जरिया है। हालांकि, सितमूबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 01 करोड़ ग्राहक छिटक गये। मतलब 01 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गये। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नम्बर बंद कर दिये, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।      

बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गयी। इस सरकारी कम्पनी ने सितम्बर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिये, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।

ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 04 करोड़ 36 लाख पार कर गयी है। सितम्बर माह के दौरान इसमें 07 लाख 90 हजार नये ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितम्बर में 06 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा, तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गयी। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिये।

Share this:

Latest Updates