Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 1, 2025 🕒 9:11 PM

जेजेएमपी एरिया कमांडर मुरारी भुइंया चढ़ा पुलिस के हत्थे

जेजेएमपी एरिया कमांडर मुरारी भुइंया चढ़ा पुलिस के हत्थे

Share this:


Larehar News: पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के इनपुट पर छिपादोहर थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर मुरारी भुइंया उर्फ छोटू जी को गिरफ्तार कर लिया। इस आशय की जानकारी बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम ने छिपादोहर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि कटिया जंगल में जेजेएमपी के उग्रवादी किसी अप्रिय घटना की योजना बना रहे हैं। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने जंगल में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही कई लोग भागने लगे, लेकिन एक उग्रवादी को पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार उग्रवादी की पहचान
पूछताछ में पकड़े गये उग्रवादी ने अपनी पहचान मुरारी भुइंया उर्फ छोटू जी उर्फ पप्पू (35) के रूप में बतायी। वह बसरिया कला, थाना चैनपुर, जिला पलामू का निवासी है। उसने बताया कि भागनेवालों में सब जोनल कमांडर अखिलेश यादव, एरिया कमांडर बैजनाथ सिंह, विजय यादव, ध्रुव राम उर्फ ध्रुव जी और संगठन का कैडर सदस्य बूतरू भुइंया उर्फ छोटू शामिल हैं।
उग्रवादी गतिविधियों में संलिप्तता
गिरफ्तार मुरारी भुइयां ने खुलासा किया कि जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा के निर्देश पर लातेहार और पलामू जिले के ठेकेदारों और व्यवसायियों से लेवी वसूली, आगजनी, फायरिंग और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता था।


मुठभेड़ों में भी था शामिल
थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बताया कि मुरारी भुइयां लातेहार के बोकाखांड़ और हेजहंज में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ों में भी शामिल था। छापामारी दल में थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, आईएनएसपी सुभाष दास, सीआरपीएफ और सशस्त्र बल के अन्य जवान शामिल थे। वहीं, प्रेस वार्ता में एसडीपीओ भरत राम, सर्किल इस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, सीआरपीएफ कमांडेंट याद राम बुनकर और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Share this:

Latest Updates