Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

4 फरवरी को ऐतिहासिक होगा झामुमो का 53वां स्थापना दिवस समारोह

4 फरवरी को ऐतिहासिक होगा झामुमो का 53वां स्थापना दिवस समारोह

Share this:

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पहली बार गांडे विधायक कल्पना सोरेन करेंगी शिरकत

Dhanbad news : धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में इस बार 4 फ़रवरी को झामुमो का 53वां स्थापना दिवस समारोह ऐतिहासिक होगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा गांडे की विधायक कल्पना सोरेन शिरकत करेंगी। धनबाद में झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में पहली बार कल्पना सोरेन शिरकत करेंगी।

स्थापना दिवस समारोह की सफलता को लेकर झामुमो की ओर से तैयारी जोरो पर है। आज झामुमो महानगर समिति की एक बैठक सरायढेला स्थित हरिकुंज झामुमो कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता झामुमो महानगर अध्यक्ष मंटू कुमार चौहान एवं संचालन महानगर सचिव अबू तारिक ने किया।

बैठक में विशेष तौर से केंद्रीय सदस्य अमितेश सहाय, केंद्रीय सदस्य सह मिडिया पेनेलिस्ट डॉ. नीलम मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह उपस्थित हुए।

अमितेश सहाय ने कहा कि 4 फ़रवरी को गोल्फ ग्राउंड में स्थापना दिवस समारोह दिन के साढ़े बारह बजे शुरू होगी। इसमें धनबाद, बोकारो, गिरिडीह से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का जुटान होगा । इस बार का समारोह ऐतिहासिक होगा और यह झामुमो अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ेगा. कार्यक्रम का समापन 4 बजे होगा।

डॉ. नीलम मिश्रा ने कहा कि गांडे विधायक पहली बार झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करनेवाली हैं. जिस तरह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना के वादे को पूरा किया और आज राज्य की लाखों महिलाएं इस योजना का लाभ लेकर उत्साहित हैं निश्चित तौर पर महिलाओं एक बड़ी भागेदारी समारोह में होनेवाली है और इस बार का यह समारोह ऐतिहासिक होगा.

बैठक में केंद्रीय सदस्य अमितेश सहाय, केंद्रीय सदस्य सह मिडिया पेनेलिस्ट डॉ. नीलम मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, मंटू चौहान, अबु तारिक, सद्दाम हुसैन, चांद परवेज, मिहिर दत्ता, टिंकू सरकार, रामू मण्डल, राजेश तुरी,विक्रम दास, फरीद मल्लिक, सिकंदर आलम, वकील दास, मंसूर अंसारी, नईम अंसारी, मुकेश कुमार सिंह, कलीम सिद्दीकी, आमिर खान, परसू राम सिंह, रोहित मण्डल, कालो साव, शुभंकर मण्डल, जीवन दास, गोविन्द हरिजन, कार्तिक दास, आकाश रवानी, राजू प्रामाणिक, निर्मल रजवार, भुवन रवानी, राजेंद्र हेंब्रम, बंटी सिंह, कुलदीप महतो, सूरज चौहान, कृष्णा सिंहा, अमन कुमार, संजीव कुमार,आदर्श कुमार दर्जनों कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए‌

Share this:

Latest Updates