Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

Job vacancy in Bihar : बिहार में 19,838 पदों की निकली बहाली, 18 मार्च से शुरू होगा आवेदन

Job vacancy in Bihar : बिहार में 19,838 पदों की निकली बहाली, 18 मार्च से शुरू होगा आवेदन

Share this:

12वीं उत्तीर्ण ही कर सकेंगे आवेदन, शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंक से तैयार होगी मेधा सूची

Patna news : बिहार पुलिस में सिपाही के 21 हजार 391 पदों पर नियुक्ति के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की प्रक्रिया सोमवार को पूरी कर ली गई। नियुक्ति के लिए मेधा सूची का प्रकाशन भी शीघ्र कर दिया जाएगा। वहीं, राज्य में सिपाही के 19 हजार 838 पदों पर नए सिरे से नियुक्ति के लिए मंगलवार को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने अधिसूचना जारी कर दी है। पर्षद के अध्यक्ष सह अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आनलाइन आवेदन 18 मार्च से स्वीकार किए जाएंगे। 18 अप्रैल तक आवेदन के लिए पर्षद की वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर लिंक उपलब्ध होगा। पर्षद की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी गई है। विभिन्न परीक्षा बोर्ड की इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

दो चरणों में पूरी होगी चयन की प्रक्रिया

इस बाबत अध्यक्ष ने बताया कि चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इसमें 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। इसमें प्राप्त अंक के आधार पर कुल रिक्ति के पांच गुणा अभ्यर्थियों को आरक्षण श्रेणीवार दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। अंतिम मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार की जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को दौड़, गोला फेंक व ऊंची कूद में अनिवार्य रूप से क्वालीफाई करना होगा।

महिलाओं के लिए छह हजार 717 सीटें की गईं चिह्नित

एजीडी जितेंद्र कुमार ने बताया कि कुल 19 हजार 838 रिक्तियों में छह हजार 717 महिला अभ्यर्थियों के लिए चिह्नित है। महिला अभ्यर्थियों को क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलेगा। सामान्य श्रेणी के लिए सात हजार 935, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एक हजार 983, अनुसूचित जाति के लिए तीन हजार 174, अनुसूचित जनजाति के लिए 199, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए तीन हजार 571, ट्रांसजेंडर के 53 सहित पिछड़ा वर्ग के लिए दो हजार 381 तथा पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 595 सीटें आरक्षित हैं। स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों के लिए क्षैतिज आरक्षण के तहत 397 सीटें चिह्नित हैं।

Share this:

Latest Updates