Dhanbad news : वृष्टि कुमारी की घातक गेंदबाजी के बाद बबली कुमारी की आकर्षक पारी की मदद से धनबाद की महिला अंडर-19 टीम ने मंगलवार को सिमडेगा को तीन विकेट से पराजित कर जेएससीए अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
चाईबासा के बिरसा मुंडा स्टेडियम में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिमडेगा की टीम 36.3 ओवर में 118 रनों पर आउट हो गई। माही अनाया ने 39, ज्योति कुमारी ने 23 और आरूषि गोडियाल ने 22 रन बनाए। धनबाद की वृष्टि कुमारी ने शानदार गेंदबाजी की और आठ ओवर के अपने स्पैल में 18 रन पर पांच विकेट झटके। वहीं अंकिता मौर्या ने 30 रन पर दो विकेट लिए। बाद में ओपनर बबली कुमारी के अविजित 47 रनों की पारी से धनबाद ने 21 ओवर में सात विकेट पर 119 रन बना मैच तीन विकेट से जीत लिया। बबली ने 60 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके जड़े। उन्होंने आयशा अली (21) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। प्रतिमा कुमारी ने भी 12 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। सिमडेगा के लिए प्रियंका लूथरा ने 19 रन पर छह विकेट झटके। धनबाद की वृष्टि प्लेयर आफ द मैच चुना गया।