Dhanbad news : धनबाद ने दुमका में जेएससीए अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत खेले गए एक मैच में जामताड़ा को 272 रनों के भारी अंतर से पराजित किया।
धनबाद ने कुनैन कुरैशी एवं अनुराग सिंह के शतक के बदौलत पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट पर 352 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया । इस स्कोर में कुनैन कुरैशी ने 12 छक्के एवं 16 चौके की मदद से 161 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि अनुराग सिंह ने कुल 100 रन बनाए। जामताड़ा की ओर से रितिक ने 67 रन देकर दो विकेट लिया। जवाब में जामताड़ा की टीम 19.2 ओवर में मात्र 80 रन बनाकर आल आउट हो गई। शिवांश ने 17 बनाए। धनबाद की ओर से मोहित ने 12 रन देकर के तीन तथा चंदन शर्मा एवं अमित कुमार ने दो-दो विकेट लिए।